
Gwalior News : ग्वालियर में होने वाले भारत बांग्लादेश मैच को लेकर आखिर क्यों हो रहा विरोध प्रदर्शन...जानें मामला
Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर में होने वाले भारत बांग्लादेश के बीच मैच को लेकर लगातार हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हिंदू संगठनों की मांग है कि भारत बांग्लादेश के इस मैच को रद्द किया जाए
क्योंकि जिस तरीके से बांग्लादेश में भारत की महिलाएं और बेटियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है, यह हमारे लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि उसी देश की टीम आज भारत में आकर मैच खेले यह हिंदू संगठन कहते हैं
बर्दाश्त नहीं करेगा और आज सर्व हिंदू संगठन एकता मंच के द्वारा भारत बांग्लादेश के बीच खेले जाने मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एक आक्रोश वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गो से निकल गई, यह आक्रोश रैली ग्वालियर के
फूल बाग मैदान से होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंची जहां पर हिंदू जागरण एकता मंच अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र ग्वालियर कलेक्टर को सोपा पत्र के माध्यम से सर्व हिंदू जागरण भारत बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में होने
Gwalior News
वाले मैच को रद्द करने की मांग रखी है, हिंदू संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि अगर उनकी यह मांग नहीं मानी गई तो वह मैच वाले दिन 6 अक्टूबर को सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे हिंदू संगठन का कहना है
कि जिस तरीके से बांग्लादेश में भारत की माता बहनों और भाइयों के साथ अत्याचार किया जा रहा है मंदिरों को तोड़ा जारहा है
उसके बाद भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र ने महान आर्यमन सिंधिया ने जिस तरीके से मैच का आयोजन कराने की बात कही है यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है हालांकि जिस दिन से सिंधिया के बेटे महान आर्यमान सिंधिया ने जिस दिन
से घोषणा की है वह उसी दिन से लापता है, उनका तो पता ही नहीं कि वह कहां है, लेकिन लगातार सारे हिंदू संगठन इस मैच को लेकर विरोध कर रहे हैं और अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो सर्व हिंदू संगठन एकता मंच भाजपा सरकार का खुलकर विरोध करेगी,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.