- विशेष प्रस्तुति: बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल और भारतीय आइडल फेम टॉर्शा सरकार अपनी प्रस्तुतियों के साथ शामिल होंगी। इसके अलावा, मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल इंडिया 2018 अभिलाषा अग्रवाल भी गरबा में भाग लेंगी।
- प्रायोजक: आयोजन के प्रमुख प्रायोजकों में रहेजा ग्रुप, रायपुर होम्स, रायपुर बिल्डर्स, अष्टविनायक रियल्टीज और सिंघानिया बिल्डकॉन शामिल हैं।
पास कलेक्शन सेंटर:
- एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21, हर्षित कार्पोरेट, अमानाका रायपुर
- रहेजा ग्रुप, श्याम प्लाजा, पंडरी
- रायपुर होम्स, तेलीबांधा
- अष्टविनायक रियल्टीज, बेबीलॉन टॉवर
- श्री केवीएल हॉस्पिटल, सुंदर नगर
- श्री शिवम, पंडरी रायपुर
- कार डेकोर, जीई रोड
- गगन मोबाइल, डगनिया
सहभागिता: रास गरबा आयोजन में वेन्यू पार्टनर के रूप में होटल ललित महल का योगदान रहेगा। इसके साथ ही अधिराज सीमेंट,श्री केवीएल होम्यो पैथोलॉजी, फैशन पार्टनर श्री शिवम, नारायणा हेल्थ, रामकृष्णा केयर हास्पिटल, श्री नारायणा हॉस्पिटल, सागर टीएमटी, आरती गु्रप, वीआईपी सिटी, पिहु एक आवाज डॉ.पल्लवी, महाचक्र, एमएम फन सिटी, पूजा प्लास्टिक, एचएन मोटर्स, रालस मोटर्स, कार डेकोर गणेश चंद्राकर की दुकान आदि शामिल हैं। इसके साथ ही हेस्थ पार्टनर डॉ. प्राची भट्टर, ओम हॉस्पिटल, श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, बेस्ट आॅथोर्पेडिक्स, डायग्नोस्टिक पार्टनर श्री राम इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, गिफ्ट पार्टनर के रूप में गगन मोबाइल, राधा मार्केटिंग, एंजल कास्मेटिक एंड फैंसी, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर सिंघानिया सरोवर पोर्टिको, इवेंट मैनेमेंट बीसीआर आदि की खास सहभागिता रहेगी।
View this post on Instagram
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.