
Dausa Rajasthan Big News : सोनिया और राहुल गाँधी जमानत पर घूम रहे हैं वह भी जेल में जाएंगे...आखिर किसने कहां ऐसा...
विष्णु आशीर्वाद दौसा
Dausa Rajasthan Big News : सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रेमसिंह बाजोर आज दौसा के दौरे पर है । जहां पर दौसा आगमन पर उनका स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। भाजपा चुनाव कार्यालय पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए जीत का मंत्र दिया।
Dausa Rajasthan Big News : इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते प्रेमसिंह बाजोर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है वह झूठ है कांग्रेस के कार्यकाल में ईडी और सीबीआई का जबरदस्त दुरुपयोग किया गया था। उसके अनुपात में तो भाजपा 10% भी काम नहीं करवा रहे हैं।
कांग्रेस के कार्यकाल में तो सब को उठा उठा कर ईडी और सीबीआई मरती थी आज इनको कांग्रेसियों को चिरमिराट क्यों लग रहा है। बाजोर ने कहा कि जो गलती करेगा वह भुगतेगा, डराने धमकाने से कोई एक पार्टी से दूसरी पार्टी में नहीं जाता और जो दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल हैं कांग्रेस वाले हैं और जो अंदर है वह सब जेल में जाएंगे।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो जमानत पर घूम रहे हैं देखना यह भी जेल में जाएंगे। इन लोगों की तपतीश हो रही है। कोर्ट का फैसला है जाना पड़ेगा इन्होंने घपले कर रखे हैं। जिन्होंने भी घपले किए हैं वह सब जेल जाएंगे। लेकिन बीजेपी के आने से कांग्रेस में जाने से कोई परिवर्तन नहीं होगा अगर देश में कोर्ट बनी है
अगर गलत आरोप लगे हैं तो कोर्ट में जाओ कोर्ट इसलिए बनी हुई है। कहकर भाजपा पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला हमारा यहां आने का एक ही मकसत है की राजस्थान की 25 की 25 सीट जीतकर संसद में पहुंचे जिस प्रकार से पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास के काम किए हैं वह टीवी मीडिया के माध्यम से आमजन को सब मालूम है
और जितना उन्होंने 10 साल में काम किया है अब तक आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने काम नहीं किया।मंत्री बाजोर ने कहा कि कांग्रेस के राज्य में मैं 450 शहीदों की मूर्तियों का निर्माण कराया और मैने काम किया है। इस पर भाजपा ने मुझे राज्य मंत्री का दर्जा दिया है
कांग्रेस के 5 साल के राज्य में यह बता दो कि कांग्रेस का कोई भी मंत्री किसी भी शहीद की अंत्येष्टि में गया हो या फिर किसी शाहिद की मूर्ति लगाई हो हमने काम किया है लोगों की सेवा की है तब जाकर हमें सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है और जो आज हम और आप यहां सुरक्षित बैठे हैं
वह शहीदों की देन है शाहिद अपने पीठ पर 15 से 20 किलो वजन लेटकाये रखते हैं और देश की सेवा करते रहते हैं मजाल कोई दुश्मन देश की सीमा में कदम तो रख दें। तब जाकर हम सब यहाँ सुरक्षित हैं। इसलिए शहीदों को देवता के रूप में मानना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे दोसा आगमन पर उनका स्वागत किया गया ,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.