Sironj News : सिरोंज : दीपवली बीतने के साथ ही बोहनी का समय भी बीतता जा रहा है मगर डी ए पी खाद की कमी दूर नहीं हो पा रही है l दीपावली की छुट्टी ख़त्म होने के बाद किसान सुबह 6 बजे से सरकारी खाद गोदाम पर डी ए पी खाद लेने जमा
हो गए, सबने अपनी अपनी बही लाइन में लगा दीं लेकिन 10 बजे पाता चला कि गोदाम में डी ए पी खाद आया ही नहीं है l सावन खेड़ी के किसान अशोक ने बताया कि सुबह 6बजे से लाइन में लगे है, चार बीघा जमीन है हमारे पास 2-3 बोरी
डी ए पी खाद मिल जाती तो काम बन जाता l पगरानी के किसान राजीव शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि भगवान कसम 15 दिन से रोज इस सरकारी खाद गोदाम के चक्कर लगा रहा हुँ खाद नहीं मिल रही
CG Road Accident : ट्रक व बाईक में टक्कर, 3 लोगो की मौके पर मौत
मेरी पलेवा कि हुईं गीली जमीन सूख गईं l अब आप जानो ये कर्मचारी जाने और सरकार जाने खाद क्यों नहीं मिल रही? सिरोंज के छतरी पर, लटेरी, आनंद पुर में प्राइवेट दुकानों पर 2200 रुपए में ब्लेक में खूब डीएपी खाद मिल रहा है
उनकी खूब कमाई हो रही है इधर गोदाम पर किसान परेशान है l जिले में खाद कि रेक लग चुकी है सिरोंज की कुछ सोसायटीयो में खाद आ भी गईं लेकिन अधिकांश किसानो की अभी खाद नहीं मिल पाई l मध्यप्रदेश विपरण संघ के
गोदाम में अभी खाद नहीं आई है जंहा लोग महीने भर से चक्कर लगा रहे है l सिरोंज एग्रीकल्चर sdo वीरेंद्र मालवीय ने बताया की मार्किफ़ेड के डी एम ओ और कलेक्टर सर डिसाइड करते है की खाद कैसे वितरित होगी l
डबल लॉक के लिए अभी खाद आवंटित नहीं हुईं है l जो खाद सोसाइटी में आई है उसमे ऐ काफ़ी खाद रसूख दार किसानों ने ले ली आम किसान डी ए पी के लिए परेशान ही है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.