Raipur South By-Election : रायपुर : रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने आज प्रचार प्रसार की शुरुआत कर दी है…लेकिन अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है …
हलाकि उनके तीन दावेदारों ने नामांकन जरूर खरीद लिए है… लेकिन जीत के दावे दोनो राजनीति दल कर रहे है ..अब दावे किसके सही साबित होती है यह देखने वाली बात होगी… देखिए एक रिपोर्ट
रायपुर दक्षिण के रण में लंबे समय के बाद नई योद्धा मैदान संभालने जा रहे हैं… भाजपा अपने घर को बचाने के लिए रणनीति बना रही तो कांग्रेस मंथन में जुटी है ..मौदने जंग के बीच मैदान में दावों पर घमासान मचा है …
कांग्रेस का दावा है कि पिछले सभी बाकी उपचुनाव में चुनाव में क्लीनशिप किया है अब दक्षिण में विजय पताका फैलाने का है…दीपक बैज का कहना है कि बृजमोहन अग्रवाल जरूर यहा से जीत कर आते थे लेकिन सुनील सोनी के खिलाफ लोगो मे नाराजगी है ..
बतादे कि राज्य बनने के बाद अब तक बाय इलेक्शन की बात करें तो बीजेपी का परिणाम भारी है …छत्तीसगढ़ में अब तक हुए 16 उपचुनाव चुनाव में बीजेपी ने 9 पर कब्जा जमाया है ,सात बार कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं ..
कांग्रेस 2018 में सरकार बनने के बाद सभी उप चुनाव जीते हैं… 2018 से अब तक पांच बाय इलेक्शन हुए है … रमन राज में भी कांग्रेस ने जीती थी दो उपचुनाव….
Raipur South By-Election
इधर् कांग्रेस वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि कांग्रेस पूरे हिंदुस्तान में एक जगह चुनाव लड़ रही हैं,केवल वायनाड में,वायनाड में राहुल के इस्तीफ़े के साथ प्रत्याशी घोषित कर दिया था……..
भूपेश बघेल, खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल सब वहाँ से फ्री हो जाएँगे….तब ध्यान आयेगा की देश में और कहीं भी चुनाव हैं….कांग्रेस का मतलब नेहरू खानदान है…. वही सीएम साय रायपुर दक्षिण विधान सभा को कांग्रेस के तीन
उम्मीदवारों द्वारा नामंकन फार्म खरीदने को लेकर कहा…ये कांग्रेस का मामला है , हम विपक्ष को मजबूत मानकर चल रहे हैं…रायपुर दक्षिण में लगातार बीजेपी जीत रहा है
Raipur South By-Election : रायपुर दक्षिण उपचुनाव बीजेपी ने किया प्रचार-प्रसार की शुरुआत
बृजमोहन अग्रवाल 8 बार् विधायक रह चुके हैं, हमारे प्रत्याशी है सुनील सोनी ,भारी मतों से जीतेंगे…राज्य में बीजेपी की सरकार है दक्षिण बीजेपी का गढ़ रही है पिछले पांच उपचुनाव के भरोसे कांग्रेस जीतने का दावा कर रही है
रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है ….बीजेपी या कांग्रेस किसके दावे पर कितना दाम है यह तो उपचुनाव के नतीजे बताएंगे ..
लगातार पांच उप चुनाव जीत कर आ रही कांग्रेस जीत का छक्का लगाएगी या बीजेपी ट्रॉफी उठाने में कामयाब होगी सब की निगाहें इसी टिकी है…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.