
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस लगातार तीसरी बार मैच हार गई है. वानखेडे़ स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में मुंबई की ओर से बहुत ही निराशा भरा प्रदर्शन किया गया. नतीजा ये
हुआ मुंबई छ: विकेट से मैच हार गई और वही राजस्थान ने मैच जित लिया. सब को उम्मीद थी कि घर के मैदान में मुंबई की जीत होगी , लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उसे हार का मुख देखना पड़ा
Mumbai Indians के दिए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया.
126 रनों के महज छोटे से टारगेट के बावजूद भी उनके गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की, लेकिन टीम को जीता नही पाई राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने एक बार फिर ताबड़तोबड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए.
और वहीं, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर तेरह , संजू सैमसन बारह , रविचंद्रन अश्विन सोलह , पर आउट हुए. इस तरह राजस्थान ने सिर्फ चार विकेट गंवाकर आसानी से 126 रन का टारगेट हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की ओर से आकाश माधवाल ने तीन और क्वेना मफाका ने एक विकेट चटकाया.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.