MP weather update : 19 जिलों में चमक-गरज के साथ बारिश का अलर्ट….

MP weather update : 19 जिलों में चमक-गरज के साथ बारिश का अलर्ट....

भोपाल, रवि साहू

MP weather update : कई इलाकों में छाए बादल, मध्य प्रदेश के 19 जिलों में चमक-गरज के साथ बारिश का अलर्ट, अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है।

MP weather update : बादल छाने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है।मौसम का इस तरह का मिजाज तीन दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।

उत्तराखंड में एक द्रोणिका बनी हुई है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक एक द्रोणिका बनी है।

इन मौसम प्रणालियों के असर से वातावरण में नमी आने लगी है। इस वजह से प्रदेश के अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं।रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: