Chhattisagrh News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में उद्योगों बढ़वा दिए जाने के लिए सरकार की योजनाओं का स्वागत करते हुए राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने सरकार उद्योगिकीकरण,व्यापारिक विस्तार, निवेश को बढ़ावा, मेक इन छत्तीसगढ़ अभियान को प्रदेश के विकास में मील का पत्थर बताया। प्रतिनिधि मंडल ने सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) को प्रोत्साहन देने की
योजना एवं श्रमिक कल्याण, श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य और बीमा सुविधाओं का विस्तार, न्यूनतम मजदूरी का पालन, और उनके लिए प्रशिक्षण और पुनर्वास के अवसर प्रदान करना आपकी सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है।
राष्ट्रवादी भारत पार्टी ने प्रदेश में महिला और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार को राज्य के व्यापारिक और औद्योगिक विकास में सहायक बताते हुए अनेक सुझााव भी दिए। पार्टी ने सुझाव दिया है कि प्रदेश में
Chhattisagrh News
इनोवेशन और स्टार्टअप योजना, हर जिले में औद्योगिक पार्क, श्रमिक कौशल विकास योजना, ग्राम उद्यम योजना, निर्यात संवर्धन योजना, ग्रीन इंडस्ट्रीज प्रमोशन योजना, महिला उद्यमिता योजना को प्रोत्साहन देने के सुझाव दिए।
पार्टी ने वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को दिए अपने सुझाव में कहा है कि महिलाओं को व्यापार और उद्योग क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए “महिला उद्यमिता योजना” लागू की जाए, जिसमें महिलाओं को किफायती ऋण, प्रशिक्षण और विशेष वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगी।
इन योजनाओं के माध्यम से राज्य के उद्योग और व्यापार के विकास को और अधिक सशक्त किया जा सकता है। राष्ट्रवादी भारत पार्टी के सुझाव को उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन विकास के बेहतर सुझाव बताया और कहा कि इन सुझावों को योजनाओं में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.