CG high profile sex racket exposed : बलौदाबाजार : बलौदाबाजार इन दिनों सेक्स रैकेट के मामले में बेहद सुर्खियों में है । दरसल बलौदाबाजार जिले मुख्यालय फिल्मी स्टाइल में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालित की जा रही है इस रैकेट में बलौदाबाजार के नामचीन लोगो के साथ कई पुलिस कर्मियों के नाम भी शामिल है फिलहाल खाना पूर्ति के लिए पुलिस ने इस मामले में केवल एक आरोपी महान मिश्रा की गिरफ्तारी की है अन्य आरोपी अब तक फरार है ।
CG high profile sex racket exposed : बलौदाबाजार में बीते 1 साल से चल रहे सेक्स रैकेट शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।सेक्स रैकेट की बात आग तरह फैलाना भी लाजमी है , इस रैकेट को चलाने वाले शहर के नामचीन लोग है और इस रैकेट में फसने वाले भी शहर के धन्ना सेठ है ।दरसल इस रैकेट को फिल्मी अन्दाज में अंजाम दिया जाता था
पहले आरोपी अपना शिकार किसी बड़े धन्ना सेठ या शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी को तलाशते और उनको शहर के अलग अलग सुने घरों में ले जाकर कॉलगर्ल्स के साथ हिडन कैमरे से आपत्ती जनक वीडियो बनाते जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मोटे रकम वसूल कर लेते।करीब 1 साल से ये गिरोह सक्रिय था
लेकिन इस साजिश का शिकार हुए दो पीड़ितों ने ब्लैक मेलिंग से तंग आकर थाने में शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस अब जाकर एक्शन मोड में आई ।पुलिस के एफआईआर करते ही इस गिरोह के मुख्य आरोपि शिरीष पांडेय,दुर्गा टंडन और प्रत्यूष उर्फ़ मिंटू मरैया फरार है वही एक आरोपी महान मिश्रा जो कि पेशे से वकील है
जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार आरोपी के मुताबिक अब तक 1 केस में पीड़ित से 25 लाख रुपये वसूले गए है ।साथ ही इस मामले में कई पुलिस कर्मी भी संलिप्त है जो आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ितों को डराने धमकाने का काम करते थे ।हालांकि अब तक पुलिस ने आरोपि पुलिसकर्मियों के नाम सामने नही लाये है ।
बरहाल इस मामले पुलिस कर्मियों से पूछताछ जारी है ।वही फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 स्पेशल टीम बनाई गईं है इस मामले पर जल्द बड़ा खुलासा होने के संकेत दिए है ।सवाल ये भी उठ भी रहे है कि जिला मुख्यालय होते हुए भी ये गिरोह इतनी सक्रिय कैसे. हो सकती है ,सूत्रों की माने तो इस मामले में कई सफेदपोश भी सामने आ सकते है ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.