
Zomato: जोमैटो का नाम बदला, जाने इसका नया नाम...
Zomato: डिलीवरी कंपनी Zomato Limited अब अपना नाम बदलकर “Eternal Limited” करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि उसे कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से नाम बदलने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इस बदलाव का असर Zomato के ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस और ऐप पर नहीं पड़ेगा। Zomato ऐप और सर्विस का नाम वही रहेगा।
Zomato Limited का नाम अब “Eternal Limited” हो जाएगा। Eternal Limited के तहत Zomato, Blinkit, Hyperpure और District जैसे चार प्रमुख कारोबार शामिल होंगे। वेबसाइट zomato.com से बदलकर eternal.com हो जाएगी। साथ ही, स्टॉक टिकर में भी बदलाव किया जाएगा।
Zomato के सीईओ और संस्थापक दीपिंदर गोयल ने बताया कि नाम बदलने का फैसला Blinkit के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने कहा, “जब हमने Blinkit का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से Eternal नाम का उपयोग शुरू कर दिया। हमने सोचा कि जिस दिन Zomato से परे कोई बिजनेस हमारे भविष्य का महत्वपूर्ण चालक बन जाएगा, उस दिन कंपनी का नाम Eternal कर देंगे।
Zomato ऐप और फूड डिलीवरी सर्विस का नाम वही रहेगा। कंपनी का कॉरपोरेट नाम, वेबसाइट और स्टॉक टिकर बदल जाएंगे। इस बदलाव के बाद भी Zomato के यूजर्स को किसी नए ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। फूड डिलीवरी सर्विस पहले की तरह Zomato ऐप के जरिए ही उपलब्ध रहेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.