
Zaheer Khan-Sagarika Ghatge: 8 साल बाद जहीर-सागरिका के घर गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर बताया बेटे का नाम...
Zaheer Khan-Sagarika Ghatge: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका घाटगे के घर खुशियों की नई शुरुआत हुई है। शादी के आठ साल बाद यह कपल माता-पिता बना है। इस शुभ अवसर की जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी, जहां उन्होंने अपने नवजात बेटे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। तस्वीर में जहीर खान अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं, जबकि सागरिका मुस्कुराते हुए उनके साथ खड़ी दिख रही हैं।
Zaheer Khan-Sagarika Ghatge: इस जोड़े ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है। हालांकि, उन्होंने नाम रखने के पीछे का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन फैंस को नाम बहुत पसंद आया। फोटो के साथ लिखे कैप्शन में जहीर और सागरिका ने कहा, “प्रेम, कृतज्ञता और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।” इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने बधाइयों की झड़ी लगा दी। अंगद बेदी ने ‘वाहेगुरु’ कहकर शुभकामनाएं दीं, तो वहीं हरभजन सिंह ने लिखा, “दोनों को बधाई, वाहेगुरु मेहर करे।”
Zaheer Khan-Sagarika Ghatge: गौरतलब है कि जहीर और सागरिका की शादी साल 2017 में हुई थी। हाल ही में सागरिका ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए बताया कि शुरुआत में जहीर उनसे बात करने में संकोच करते थे। उनकी बातचीत की शुरुआत अंगद बेदी के माध्यम से हुई थी, जो बाद में शादी तक पहुंची। सागरिका ने हंसते हुए बताया, “जहीर ने मेरे बारे में कोई राय बना ली थी। लोग कहते थे, ‘वह ऐसी लड़की है,’ शायद इसका मतलब था कि मुझसे बिना गंभीरता के बात न करें।”
Zaheer Khan-Sagarika Ghatge: फिलहाल जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर की भूमिका में हैं और क्रिकेट के मैदान से जुड़े हुए हैं। वहीं, बेटे फतेहसिंह के जन्म से उनका निजी जीवन भी अब नई ऊर्जा और खुशियों से भर गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.