Uttarakhand News : केदारघाटी में दोहपर तक 500 लोगों का रेस्क्यू

Uttarakhand News : केदारघाटी में दोहपर तक 500 लोगों का रेस्क्यू

Uttarakhand News : रूद्रप्रयाग : केदारघाटी में बीते दिनों बारिश के कारण जगह -जगह मार्ग अवरूद्ध होने से केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में रेस्क्यू टीमों एवं जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ आज दूसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है।

आपको बता दें कि आज शुक्रवार दोपहर एक बजे तक लिंचोली एवं भीमबली से एयर लिफ्ट कर लगभग 500 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

वहीं गौरीकुंड-सोनप्रयाग के बीच लगभग 1600 यात्रियों का टीमों द्वारा सफल रेस्क्यू किया जा चुका है। इसके साथ ही एनडीआरएफ एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायल तीर्थ यात्रियों का उपचार भी किया जा रहा है।

वहीँ श्रद्धालु भी जिला प्रशासन एंव सभी रेसक्यू टीमों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखते हुए आभार धन्यवाद भी करते नजर आ रहे हैं।

अपर मुख्य अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि केदारनाथ धाम से एमआई 17 से 15 तीर्थ यात्रियों को गौचर हैलीपैड रेस्क्यू किया जा चुका है।

Uttarakhand News

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण एमआई एवं चिनूक विमान अभी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। केदारनाथ में मौजूद करीब 450 तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से लगातार राहत सामाग्री,फूड पैकेट्स एवं भोजन उपलब्ध

करवाया गया। वहीं बीकेटीसी द्वारा तीर्थ यात्रियों को फल वितरित किए गए।बताया कि मौसम ठीक होते ही केदारनाथ में मौजूद यात्रियों को रेस्क्यू किया जाएगा।

Kaushambi UP Crime News : युवती ने वीडियो वायरल कर पिता पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

वहीँ जिलाधिकारी सौरभ गहरवार,पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे,मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती सहित अन्य संबंधित अधिकारी सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।

See also  UK Kartikeya Swami Temple : 5 जून से 11 दिवसीय महायज्ञ पुराण का होगा आयोजन...

इस दौरान जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,डीडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की हौसला अफजाई करते हुए सभी तीर्थ यात्रियों का

कुशलता के साथ सुरक्षित रेस्क्यू करने के निर्देश दिए।साथ ही आपदा के चलते क्षेत्र में हुई क्षति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: