Pakhanjoor News : पखांजूर : कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम विवेकानंदनगर में पूजा का प्रसाद खाने के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं । दरअसल 01 जून को विवेकानंदनगर गाँव में एक ग्रामीण के घर सत्यनारायण पूजा का आयोजन होता है
जिसमें गाय के कच्चे दूध से सिन्नी प्रसाद बनाया जाता है, उस पूजा में ग्रामीण पहुँचते हैं और प्रसाद खाते हैं पर सिन्नी प्रसाद बनाने में जिन दो गायों के दूध का उपयोग होता हैं उन दोनों गायों को गाँव के पागल कुत्तो ने काट चूका होता हैं ।
सत्यनारायण पूजा के लगभग 90 दिन बाद जब उन दोनों गायों की मौत हो जाती हैं तो गायों ने मालिक अस्पताल जाकर चोरी – छुपे रेबीस का वैक्सीन लगा लेते हैं । परन्तु जब ये बात धीरे-धीरे पूरे गाँव में फैलती हैं तो ग्रामीणों द्वारा उन गायों
Pakhanjoor News
के दूध से बने प्रसाद के खाने से रेबीस के संक्रमण का अंदेशा के चलते स्वस्थ विभाग के अधिकारी को पूरी घटना की सुचना देते हुए गाँव में रेबीस वैक्सीनेशन की मांग किये जिसके बाद स्वस्थ विभाग द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए
स्वास्थ्य विभाग की एक टीम विवेकानंद नगर गांव में वैक्सीनेशन के लिए भेजी गयी हैं । अब तक लगभग 150 से अधिक ग्रामीणों को रेबीस का वैक्सीन लगाया जा चुका है ।
Chhatarpur News : 25 किलोमीटर तक शवों को मोटरसाइकिल पर लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल
साथ ही ग्रामीणों से उस सत्यनारायण पूजा में शामिल होने वाले तमाम लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.