
UP Kaushambi Crime : नाबालिग लड़की से रेप, फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव...
UP Kaushambi Crime : कौशांबी : कौशांबी जिले में धर्म परिवर्तन नहीं करने पर किशोरी के साथ दूसरे समुदाय की युवक पर रेप जैसी घिनौनी वारदात का आरोप लगा है।
आरोप है कि किशोरी के चीख़ने-चलाने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। तब जाकर किशोरी की जान बची। किशोरी को लेकर परिजन थाने पहुचे,
और तहरीर दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। वही किशोरी को मेडिकल के लिए अस्पातल भेजा गया है।
मंझनपुर थाने में पीड़िता के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिक बेटी सुबह लगभग 6 बजे घर से शौच के लिए खेत की तरफ गयी हुई थी। तभी पड़ोस का रहने वाला फिरोज़ पहले से घात लगाए बैठा था।
UP Kaushambi Crime
उसने किशोरों को खेत मे ही पकड़ लिया। और किशोरी के साथ जबरजस्ती रेप किया। किशोरी चीख़ने-चिल्लाने लगी तो फिरोज़ ने उसकी पिटाई की, चीख़-पुकार सुन लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो आरोपी युवक ने जान से मारने की
धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुचे, तो किशोरी ने बताया कि फिरोज़ इससे पहले धर्म परिवर्तन का दबाव बन रहा था। लेकिन उसकी बात नही मानने पर उसने रेप किया।
मामले में DSP अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना मंझनपुर में पीड़िता द्वारा एक तहरीर दी गई थी.उसके साथ किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति ने रेप किया है. तथा उसको धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की तहरीर मिली थी.
मंझनपुर थाना में रेप और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया था जो आरोपी है उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.