
Sky Walk Project : रायपुर स्काई वॉक को मिली नई रफ्तार, 37.75 करोड़ में होगा निर्माण कार्य शुरू, साय सरकार की मंजूरी
Sky Walk Project : रायपुर। रायपुर के शास्त्री चौक पर लंबे समय से अधर में लटके स्काई वॉक (फुट ओवर ब्रिज) प्रोजेक्ट को अब साय सरकार ने नया जीवन दे दिया है। लगभग 8 वर्षों तक रुके रहने के बाद, इस परियोजना को 37,75,70,682 (37.75 करोड़) की लागत से पूरा करने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, और पी.एस.ए.ए. कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. रायपुर को यह ठेका सौंपा गया है। यह प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुआ था, लेकिन 2019 में भूपेश बघेल सरकार ने इसे रोक दिया था।
Sky Walk Project : लोक निर्माण विभाग के अनुसार, स्काई वॉक का निर्माण पूर्व स्वीकृत ड्राइंग और डिजाइन के आधार पर ही पूरा किया जाएगा। पी.एस.ए.ए. कंस्ट्रक्शन ने अनुमानित लागत 31.41 करोड़ से 20.17% अधिक दर पर निविदा भरी थी, जिसे शासन ने स्वीकृति दे दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कार्य की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी, समय सीमा में पूरा करने, और सबलेटिंग पर रोक शामिल है। गैर-मानक (Non-SOR) मदों की दरों का विश्लेषण कर अनुमोदन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
Sky Walk Project : यह प्रोजेक्ट 2017 में शुरू हुआ था और इसका लगभग 70% काम पूरा हो चुका था, लेकिन 2018 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद इसे रोक दिया गया। इस दौरान सुझाव समितियों की बैठकों और चर्चाओं के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका। स्काई वॉक के अधूरे ढांचे पर वर्टिकल गार्डन और पेंटिंग जैसे प्रयोग किए गए, लेकिन समय के साथ इसके कुछ हिस्से कमजोर हो गए और कुछ पुर्जे भी गिर चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अब इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया गया है। उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हो।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.