
CG News : #BadaltaBastar बना देश का नंबर-1 ट्रेंड, CM साय ने गलगम में दिखाई बदलाव की राह
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सुदूर गलगम गांव ने आज देशभर में सुर्खियां बटोरीं, जब #BadaltaBastar ट्विटर (X) पर नंबर-1 ट्रेंड बन गया। इसकी वजह बना देश का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गलगम यात्रा, जहां उन्होंने सीआरपीएफ जवानों और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की।
CG News : मुख्यमंत्री साय ने 21 दिन तक चले करेगुट्टा ऑपरेशन को ऐतिहासिक करार देते हुए बताया कि इस अभियान में 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया गया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के साहस की सराहना करते हुए कहा, “आपके अदम्य शौर्य और समर्पण से हम नक्सलवाद के खिलाफ इस जंग को जीत रहे हैं।” साय ने जोर देकर कहा कि 44 डिग्री की भीषण गर्मी में भी जवानों ने कठिन परिस्थितियों में अभियान को सफल बनाया।
CG News : साय ने बताया कि उनकी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में बस्तर में सुशासन और विकास को बढ़ावा दिया गया है। मूलेर में पहला सुरक्षा कैंप स्थापित होने के बाद अब वहां राशन, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं और मोबाइल टावर जैसी सुविधाएं पहुंच रही हैं। “हम इन्हें सुविधा कैंप मानते हैं, क्योंकि ये बस्तर के सुदूर इलाकों में विकास का आधार बन रहे हैं,” उन्होंने कहा।
CG News : मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात कर राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और पीएम आवास योजना के तहत नक्सल पीड़ितों व आत्मसमर्पित परिवारों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। साय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य है। नियद नेल्ला नार योजना ने स्थानीय समुदायों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.