Raipur Weather : रायपुर : छत्तीसगढ़ में तापमान गिरने का दौर लगातार जारी है. राजधानी का न्यूनतम तापमान गिरकर 14.4 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं शहर के बाहरी हिस्सों में 13 डिग्री सेल्सियस की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रायपुर में बीते 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. वर्ष 2011 में नवंबर में 12.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.
बीते पांच दिनों में पांच से छह डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई है. मौसम विभाग की मानें, तो आगामी पांच दिनों में उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. आगामी तीन दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है,,,
छत्तीसगढ़ के कड़ाके आउटर इलाकों में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंडी हवाओं की वजह से ठंड बढ़ गई है। रात और सुबह के साथ ही अब दिनभर ठंड लगने लगी है। लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की वजह से प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है। नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। वहीं प्रदेश में हवा की दिशा बदल रही है, जिसके वजह से प्रदेश में मौसम में आगामी कुछ दिनों तक बदलाव की कोई संभावना नहीं है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.