
Raipur News
Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में आयोजित ‘विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में युवाओं से सीधी बातचीत की। इस विशेष आयोजन में उन्होंने युवाओं की भूमिका को राज्य के विकास की नींव बताते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और सुझावों का खुले दिल से स्वागत किया। यह संवाद एएनआई द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें सीएम साय ने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य और सरकार की योजनाओं पर खुलकर बात की।
युवाओं को सशक्त करने की सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलपमेंट और स्टार्टअप्स के जरिए नए अवसर सृजित कर रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और प्रदेश के समग्र विकास में सहभागी बनें।
Raipur News : नक्सलवाद के अंत की घोषणा – “मार्च 2026 तक समूल नाश”
सीएम साय ने कहा कि नक्सलवाद अब छत्तीसगढ़ में अंतिम दौर में है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि “मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह से नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा।” शांति और सुरक्षा के इस नए युग में प्रदेश तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ेगा।
‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारने की रफ्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने पहले कैबिनेट से ही ‘मोदी की गारंटी’ को लागू करना शुरू कर दिया है।
-
18 लाख गरीब परिवारों को आवास की मंजूरी
-
महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाह आर्थिक सहायता
-
पीएससी परीक्षाओं में अनियमितताओं की CBI जांच
उन्होंने कहा कि अधिकांश गारंटियों को अमल में लाया जा चुका है और बाकी पर तेज़ी से काम चल रहा है।
Raipur News : नई औद्योगिक नीति – निवेश और रोजगार दोनों
सीएम साय ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति के चलते करोड़ों रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इसका उद्देश्य केवल पूंजी निवेश नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार देना है।
इसके साथ ही ‘विकसित छत्तीसगढ़’ विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है, जो देश के विकसित राज्यों की कतार में छत्तीसगढ़ को लाने का मार्गदर्शक बनेगा।
पॉडकास्ट में निजी और राजनीतिक जीवन की झलक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन, राजनीतिक सफर और मुख्यमंत्री के रूप में अब तक के अनुभव साझा किए। उन्होंने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, मीडिया सलाहकार पंकज झा सहित बड़ी संख्या में युवा, छात्र और नागरिक उपस्थित रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.