
Raipur Breaking: म्यूल अकाउंट धारकों पर बड़ी कार्रवाई, 100 गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ के लेनदेन का खुलासा...
रायपुर। Raipur Breaking: साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए रायपुर पुलिस और साइबर रेंज टीम ने संयुक्त अभियान में म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी 98 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।
डेढ़ करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा
पुलिस ने हाल ही में करीब 250 म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जांच में सामने आया कि इन खातों से लगभग 1.57 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1.06 करोड़ रुपये की राशि होल्ड करा दी है, ताकि ठगी के शिकार लोगों को उनकी रकम वापस मिल सके।
30 घंटे तक चला ऑपरेशन
लगातार 30 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20 से अधिक पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
930 मामलों में नामजद आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में 930 साइबर क्राइम के मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ आरोपी पहले से ही हत्या, बलवा, जुआ और NDPS एक्ट के मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।
कैसे हुआ मामला उजागर?
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच का आदेश दिया था। इसके तहत पुलिस ने 1100 से अधिक म्यूल अकाउंट की जांच की और संदेहास्पद ट्रांजेक्शन, एक व्यक्ति के नाम पर कई खाते, फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप, क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क और केवाईसी अपडेट जैसे साइबर अपराध से जुड़े मामलों की पहचान की।
Raipur Breaking: इन बैंकों के खाते पाए गए संदेहास्पद
-
थाना आजाद चौक: इंडियन ओवरसीज बैंक के 21 म्यूल बैंक अकाउंट
-
थाना गंज: कर्नाटका बैंक के 41 म्यूल बैंक अकाउंट
-
थाना टिकरापारा: रत्नाकर बैंक के 54 म्यूल बैंक अकाउंट
-
थाना कोतवाली: कोटक महिंद्रा बैंक के 41 म्यूल बैंक अकाउंट
-
थाना सिविल लाइन: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 128 म्यूल बैंक अकाउंट
Raipur Breaking: इन थानों में दर्ज है मामले-
केश 1 थाना आजाद चौक अपराध क्रमांक 78/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 BNS में इंडियन ओवरसीज बैंक के 21 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है।
केश 2 थाना गंज अपराध क्रमांक 79/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 BNS में कर्नाटका बैंक के 41 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है।
केश 3 थाना टिकरापारा अपराध क्रमांक 229/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 BNS में रत्नाकर बैंक के 54 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है।
केश 4 थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 45/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 BNS में कोटक महिंद्रा बैंक के 41 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है।
केश 5 थाना सिविल लाइन अपराध क्रमांक 129/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 BNS में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 128 म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.