
आधार-EPIC लिंकिंग पर तेज हुई तैयारी, EPIC मसले के हल के लिए EC ने बुलाई अहम बैठक...
नईदिल्ली : आधार कार्ड और वोटर आईडी (EPIC) को लिंक करने की प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने इस मसले पर चर्चा के लिए 18 मार्च 2025 को एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें गृह सचिव, विधायी विभाग के सचिव और UIDAI के सीईओ शामिल होंगे।
डुप्लीकेसी और फर्जीवाड़े पर लगेगा अंकुश
चुनाव आयोग का मानना है कि वोटर आईडी को आधार से जोड़ने से मतदाता सूची में मौजूद डुप्लीकेट और फर्जी वोटर्स की समस्या पर लगाम लगाई जा सकेगी। इससे पहले आधार को बैंक खातों, पैन कार्ड और मोबाइल सिम से लिंक करने के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं।
राजनीतिक दलों ने उठाए सवाल
डुप्लीकेट वोटर आईडी का मुद्दा सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस ने उठाया था, जिसने एक ही EPIC नंबर वाले लोगों की सूची सार्वजनिक की थी। कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप लगाए थे।
राजनीतिक दलों से मांगे गए सुझाव
इससे पहले, 11 मार्च को चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित कर चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए सुझाव मांगे थे। आयोग ने स्थानीय स्तर पर अनसुलझे मुद्दों के समाधान के लिए 30 अप्रैल तक सुझाव देने की समय सीमा तय की है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस प्रक्रिया को जल्द लागू करने के पक्ष में हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सके। आगामी बैठक में इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.