
IPL 2025 SRH vs KKR
कोलकाता : IPL 2025 SRH vs KKR: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में हो रहा है, जहां केकेआर अपनी घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें अब तक संघर्ष करती नजर आई हैं और इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगी।
IPL 2025 SRH vs KKR: केकेआर और एसआरएच की मौजूदा स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक इस सीजन में संघर्ष किया है और वह अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। टीम अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार चुकी है। ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करना केकेआर के लिए बेहद जरूरी होगा। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी इस साल अपनी लय में नहीं दिख रही है। उसने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाई है और फिलहाल वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
IPL 2025 SRH vs KKR: टीमों की प्लेइंग इलेवन और स्क्वॉड
KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मोईन अली, क्विटन डिकॉक, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
SRH : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस (कप्तान) जैसे दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.