
मुद्दा : बंगाल या बांग्लादेश..?
Murshidabad Violence: कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में मौलवियों और धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं हर साल ईद पर रेड रोड पर नमाज पढ़ने जाती हूं। हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का सम्मान करती हूं।” ममता ने बीजेपी पर बंगाल में धार्मिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, “पीएम मोदी हिंदुस्तान को नहीं बदल सकते। बीजेपी की भड़काऊ बयानबाजी से उकसकर बंगाल में अशांति न फैलाएं।”
Murshidabad Violence: ममता ने विपक्ष के उन दावों को सिरे से खारिज किया, जिसमें टीएमसी पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने तर्क दिया, “अगर टीएमसी हिंसा में शामिल होती, तो हमारे नेताओं के घरों पर हमले न होते।” ममता ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार शुरू से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ रही है और मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और एकजुटता के साथ सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee says, “We believe in Sarva Dharma Samabhava. I believe in Ramakrishna Paramahamsa, Swami Vivekananda… I request you to control if someone wants to create unrest in Bengal by getting agitated by BJP’s statement…” pic.twitter.com/vOlmC2CkSJ
— ANI (@ANI) April 16, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.