
Manendragarh News
Manendragarh News : मनेन्द्रगढ़ : तीन कमरे में संचालित गर्ल कॉलेज, कॉलेज समस्या ही समस्या, छात्राओं का एडमिशन लेने में नहीं रुचि,हाई स्कूल की बिल्डिंग में चल रहा कॉलेज…
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के झगराखांड में संचालित शासकीय कन्या महाविद्यालय हाल बेहाल है. पिछले वर्ष से संचालित इन कॉलेज में सिर्फ तीन कमरे हैं. एक कमरे में दो-दो क्लास संचालित है
और एक ही कमरे प्रिंसिपल के साथ पूरा ऑफिस संचालित है जिसमे सभी स्टॉप भी बैठते हैं. कॉलेज में पीने तक का पानी नही है पीने का पानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लाना पड़ता है।
जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर होने के कारण आने-जाने में भी परेशानी. यही कारण है कि यहां कोई छात्रा एडमिशन नहीं लेना चाहती है. 270 छात्राओं की सीट वाले इस कॉलेज में पिछले सिर्फ 11 छात्राओं ने एडमिशन लिया
Manendragarh News
था. वहीं इस वर्ष अभी तक मात्र 14 छात्राओं ने ही एडमिशन लिया है। इसे देखते हुवे अब इस कन्या महाविद्यालय को मनेन्द्रगढ़ में संचालित करने की मांग होने लगी है.
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर वर्षा तिवारी ने बताया कि हाई स्कूल के बिल्डिंग में कॉलेज संचालित हो रही है. इस कॉलेज में परेशानियां ही परेशानियां है. हमारी लाख कोशिशों के बावजूद छात्राएं एडमिशन नहीं ले रही हैं.
इस कॉलेज को मनेन्द्रगढ़ के छात्रावास में संचालित करने की बात चल रही है अगर मनेन्द्रगढ़ में संचालित होने सुरु होगा तो छात्राओं की संख्या बढ़ जाएगी. अभी इस कॉलेज में तीन स्थायी,तीन अतिथि व्याख्याता हैं।