UP Ballia News : थानाध्यक्ष ने नही दी छुट्टी, कॉन्स्टेबल की पत्नी की मौत, सिपाही ने लिखा- समय से इलाज करा लेता तो पत्नी की जान बच जाती…पढ़े पूरी स्टोरी

UP Ballia News

UP Ballia News : बलिया में अपनी पत्नी के इलाज के लिए एक कॉन्स्टेबल को थाना इंचार्ज ने छुट्‌टी नहीं दी, उसे डांटकर अपने केबिन से भगा दिया। कॉन्स्टेबल अपनी पत्नी का इलाज नहीं करा पाया।

दो दिन बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत से आहत कॉन्स्टेबल थाना इंचार्ज की मनमानी की शिकायत एसपी और डीआईजी को पत्र लिखकर की है।

ये लेटर उसने सोशल मीडिया पर X पोस्ट किया है। पत्नी की मौत के बाद कॉन्स्टेबल भी तबीयत खराब हो गई। वो भी अस्पताल में भर्ती है।

उसकी तैनाती इस समय बलिया के सिकन्दरपुर थाने में है। सिपाही का नाम प्रदीप कुमार सोनकर है। वो कौशांबी जिले के शहजादपुर का रहने वाला है। 2019 में उप्र पुलिस में भर्ती हुआ था।

पहले सिपाही का लेटर पढ़िए! मेरी पत्नी मनीषा की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, जिसके इलाज के लिए मैंने 27 अगस्त को अवकाश लेने के लिए सिकन्दरपुर थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक के पास गया।

थानाध्यक्ष ने अवकाश न देकर मुझे डांटकर भगा दिया। जिसके पश्चात मैं डाक लेकर 29 अगस्त को रात में घर के लिए निकला। मैं रास्ते में ही था कि पत्नी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई।

मेरे घर पहुंचने से पहले पत्नी ने दम तोड़ दिया। यदि धानाध्यक्ष समय से मुझे अवकाश दे देते मैं अपनी पत्नी का सही समय से इलाज करा लेता। जिससे मेरी पत्नी की जान बच सकती थी।

UP Ballia News

थाना अध्यक्ष की लापरवाही के कारण मेरी पत्नी की जान गई है। मेरा निवेदन है कि थानाध्यक्ष की लापरवाही के लिए उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

See also  UP Maharajganj News : सीएम मोहन यादव का महराजगंज में चुनावी दौरा आज

भाई बोला- पहले इंतजार किया फिर भाभी को लेकर अस्पताल भागे! प्रदीप के छोटे भाई और मां ने बताया कि 27 जुलाई को अचानक प्रदीप की पत्नी मनीषा की तबीयत खराब हो गई थी।

जिसकी सूचना प्रदीप को दी गई। सूचना के आधार पर प्रदीप ने थानाध्यक्ष से छुट्टी की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने प्रार्थना पत्र को अस्वीकार करते हुए डांट कर भगा दिया। इस बीच मनीषा की तबीयत बिगड़ती चली गई।

प्रदीप का इंतजार करने के बाद हम लोग उसे ले जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने मनीषा की गंभीर हालत को देख बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

फिर हम लोग मनीषा को लेकर स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे। जहां मनीषा ने दम तोड़ दिया। सिकंदरपुर थाने में तैनात कुछ सिपाहियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रदीप की कई ईएल (अर्न लीव) बाकी हैं, फिर भी छुट्‌टी न देना गलत है।

Kaushambi UP Crime News : युवती ने वीडियो वायरल कर पिता पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

एसपी बलिया विक्रांत वीर ने बताया- मामले की जानकारी मिली है। सिपाही ने सोशल मीडिया पर लेटर पोस्ट किया है। उनकी पत्नी के निधन पर पूरा पुलिस महकमा उनके साथ खड़ा है। हम उनके दुख में शामिल हैं। मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: