
JN1 New Variant : कोरोनावायरस के नए वैरिएंट JN1 की एंट्री, दुनिया में फिर मंडराया कोरोना का खतरा...
JN1 New Variant : नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर भले ही थम गया हो, लेकिन इसका खतरा पूरी तरह टला नहीं है। अब इस महामारी का नया वैरिएंट JN1 दुनिया भर में चिंता का कारण बन रहा है। एशियाई देशों सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड में इस वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि भारत में अभी तक इसके केवल 93 केस सामने आए हैं, लेकिन विशेषज्ञ इसे लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।
JN1 New Variant : क्या है JN1 वैरिएंट और कितना है खतरनाक
JN1 वैरिएंट, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के BA.2.86 स्ट्रेन का एक सब-वैरिएंट है। इसकी पहचान अगस्त 2023 में हुई थी। दिसंबर 2023 में WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने इसे ‘Variant of Interest’ घोषित किया। इस वैरिएंट में करीब 30 म्यूटेशन हैं, जो इसे पहले के वैरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक बनाते हैं। यह वैरिएंट कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, JN1 ज्यादा तेजी से फैलता है, लेकिन इसके लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और कुछ ही दिनों तक रहते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में इसके लक्षण लंबे समय तक रहने की स्थिति ‘लॉन्ग कोविड’ की ओर इशारा कर सकते हैं।
JN1 New Variant : किन देशों में बढ़ा खतरा
-
सिंगापुर: 1 से 19 मई 2025 के बीच 3000 नए केस, अप्रैल के अंत तक कुल मामले 11,100 से ऊपर।
-
हॉन्गकॉन्ग: जनवरी से अब तक 81 केस, जिनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
-
चीन और थाईलैंड: कुछ मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इन देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस संक्रमण के लिए JN1 के साथ-साथ इसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 जिम्मेदार हैं।
JN1 New Variant : क्या मौजूदा वैक्सीन असरदार हैं
JN1 वैरिएंट को लेकर यह सामने आया है कि मौजूदा वैक्सीन्स की प्रभावशीलता कुछ हद तक कम हो सकती है। हालांकि, XBB.1.5 मोनोवैलेंट बूस्टर वैक्सीन को JN1 के खिलाफ असरदार माना गया है। यह बूस्टर एंटीबॉडीज को बढ़ाने में मदद करता है और संक्रमण से 19% से 49% तक सुरक्षा दे सकता है। फिर भी, विशेषज्ञ मास्क पहनने, भीड़ से बचने और इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.