
Israel-Gaza War
Israel-Gaza War : यरुशलम। एक ओर जहां युद्धविराम के प्रयास तेज़ हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इजरायल की सेना ने गाजा पर भीषण हमला कर 67 लोगों की जान ले ली है। इस हमले ने सीजफायर की संभावनाओं को गहरा झटका दिया है। इजरायली सेना ने गाजा सिटी के पूर्वी इलाके में टैंक भेजकर गोलाबारी की और शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया। इसी दौरान चार स्कूल भवनों पर भी बमबारी हुई, जहां सैकड़ों बेघर नागरिक शरण लिए हुए थे।
Israel-Gaza War : गोलियों और बमों की गूंज में दबी शांति की उम्मीद
गाजा सिटी के जेतून इलाके में हुए हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई, वहीं बीचफ्रंट कैफे पर हवाई हमले में महिलाओं, बच्चों और एक स्थानीय पत्रकार समेत 30 लोग मारे गए। खान यूनिस के नासेर अस्पताल में गोलियों से छलनी 12 शव लाए गए, जो अमेरिकी समर्थन वाले गाजा ह्यूमेनिटेरियन फंड केंद्र से खाद्य सामग्री लेने आए थे। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के खाद्यान्न गोदाम पर हुए बमबारी में 10 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
Israel-Gaza War : ट्रंप ने की सीजफायर की अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के प्रयासों को तेज करते हुए इजरायल और हमास दोनों से सीजफायर समझौते की अपील की है। उन्होंने इजरायली मंत्री रोन डरमर को वार्ता के लिए वॉशिंगटन बुलाया है। ट्रंप का स्पष्ट संदेश है: “युद्ध रोकिए, बंधकों को रिहा कीजिए।”
Israel-Gaza War : इजरायल ने दिए युद्धविराम के संकेत
इजरायल की सेना के प्रमुख ने कहा कि गाजा में “हमने अपने अधिकतर सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए हैं”, और अब जमीनी कार्रवाई को रोका जा सकता है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि बंधकों की रिहाई को लेकर नई संभावनाएं बनी हैं, लेकिन गाजा से सेना हटाने को लेकर अभी भी सरकार स्पष्ट निर्णय पर नहीं पहुंची है।
Israel-Gaza War : ईरान पर दबाव से बदले समीकरण
नेतन्याहू ने यह भी दावा किया कि ईरान पर दबाव बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय समर्थन कम होने से हमास अब खुद को अकेला महसूस कर रहा है, जिससे बंधकों की रिहाई के रास्ते खुल सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.