
झारखंड ट्रेन हादसा
रांची। झारखंड के बरहेट के पास मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। इस जबरदस्त भिड़ंत से ट्रेनों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें आग लग गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, फरक्का से ललमटिया की ओर जा रही एक मालगाड़ी की बरहेट में सामने से आ रही दूसरी मालगाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भिड़ंत से दोनों ट्रेनों के इंजन के परखच्चे उड़ गए। रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।
कोयले से लदी ट्रेनों में लगी आग
दोनों मालगाड़ियां कोयला लेकर जा रही थीं। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे निकली चिंगारियों के कारण कोयले से भरे डिब्बों में आग भड़क उठी। जोरदार धमाके के बाद दूर तक लपटें और धुएं का गुबार फैल गया। रेलवे ट्रैक पर कई डिब्बे पलट गए।
दो की मौत, चार लोग घायल
हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम, दमकल विभाग और रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हादसे में एक मृतक का शव निकाल लिया गया है, जबकि दूसरा शव अभी भी फंसा हुआ है। इसके अलावा चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी सीएचसी में भेजा गया है।
रेलवे ट्रैक की मरम्मत में जुटे अधिकारी
मालगाड़ियों की टक्कर के बाद बरहेट रूट का ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पलटी हुई बोगियों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद ट्रैक की मरम्मत की जाएगी, जिसमें दो से तीन दिन लग सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.