
वित्त वर्ष 2026 का पहला दिन
नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2026 आज से शुरू हो गया है, और यह दिन आपकी जेब और जिंदगी के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आया है। 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट से लेकर नए टैक्स स्लैब, गैस सिलेंडर और जेट फ्यूल की कीमतों में बदलाव, यूपीआई, जीएसटी, और क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन तक, कई बदलाव लागू हो गए हैं। हमने 20 ऐसे बदलावों की सूची बनाई है, जो आपके रोजमर्रा के खर्च और बचत पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं ये क्या हैं:
कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता
दिल्ली, मुंबई, और चेन्नई जैसे महानगरों में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 40 रुपये से ज्यादा की कटौती हुई है। पिछले महीने इसमें बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब राहत मिली है। हालांकि, 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्च 2024 के बाद से यह 11वां महीना है जब घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है।
जेट फ्यूल की कीमतें घटीं
तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में लगातार दूसरे महीने कटौती की है। दिल्ली में यह 90,000 रुपये प्रति किलोलीटर से नीचे और मुंबई में 84,000 रुपये से कम हो गई है। कोलकाता और चेन्नई में यह 90,000 रुपये से ऊपर है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 50 डॉलर प्रति किलोलीटर की कमी आई है। इससे हवाई टिकटों की कीमत प्रभावित हो सकती है।
12 लाख तक की कमाई टैक्स-फ्री
वित्त मंत्री ने बजट 2025 में ऐलान किया था कि 1 अप्रैल से 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वेतनभोगियों के लिए 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी लागू होगा, यानी न्यू टैक्स रिजीम में 12.75 लाख तक की कमाई टैक्स-फ्री रहेगी।
नए टैक्स स्लैब प्रभावी
1 अप्रैल से नए टैक्स स्लैब लागू हुए हैं:
0-4 लाख: शून्य टैक्स
4-8 लाख: 5%
8-12 लाख: 10%
12-16 लाख: 15%
16-20 लाख: 20%
20-24 लाख: 25%
24 लाख से ऊपर: 30%
यूलिप पर टैक्स नियम
1 अप्रैल से यूलिप की निकासी पर कैपिटल गेंस टैक्स लागू होगा, अगर सालाना प्रीमियम 2.5 लाख रुपये या इंश्योर्ड राशि के 10% से अधिक है।
यूपीएस लागू
1 अप्रैल से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू हो गई है, जो 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को प्रभावित करेगी। 25 साल की सेवा वाले कर्मचारियों को पिछले 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50% पेंशन मिलेगा।
मिनिमम बैलेंस की नई सीमा
SBI, PNB, और केनरा बैंक ने बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस बढ़ाया है। तय सीमा से कम बैलेंस पर पेनल्टी लगेगी।
पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य
50,000 रुपये से अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हुआ है। चेक की डिटेल्स बैंक को पहले देनी होंगी।
क्रेडिट कार्ड नियम बदले
SBI, IDFC फर्स्ट, और एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड की फीस, रिवॉर्ड्स, और लाभों में बदलाव किया है। ऑफर्स में कटौती हुई है।
यूपीआई में सुरक्षा बढ़ी
NPCI ने निष्क्रिय यूपीआई नंबरों को हटाने के लिए नए नियम लागू किए हैं, ताकि फ्रॉड कम हो।
जीएसटी में संशोधन
जीएसटी पोर्टल पर MFA अनिवार्य और ई-वे बिल 180 दिनों से कम पुराने दस्तावेजों के लिए ही बनेंगे।
होम लोन आसान
RBI के नए नियमों से मेट्रो शहरों में 50 लाख तक के होम लोन लेना आसान हुआ है।
कारें महंगी
महिंद्रा, हुंडई, रेनॉ, BMW, मारुति, किआ, और टाटा ने कारों की कीमतों में 2-3% बढ़ोतरी की।
विदेश में पैसा भेजना सस्ता
10 लाख रुपये तक विदेश भेजने पर अब TDS नहीं लगेगा।
किराए की आय पर राहत
6 लाख रुपये तक की किराए की आय अब टैक्स-फ्री होगी।
टोल टैक्स बढ़ा
NHAI ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी की।
महाराष्ट्र में FASTag जरूरी
महाराष्ट्र में सभी वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य, बिना इसके दोगुना शुल्क।
यूपी में ई-स्टांपिंग
उत्तर प्रदेश में 10,000-25,000 रुपये के फिजिकल स्टांप पेपर बंद, ई-स्टांपिंग लागू।
डिजिलॉकर सुविधा
डीमैट और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स डिजिलॉकर में स्टोर होंगी, नॉमिनी को देखने की सुविधा।
म्यूचुअल फंड नियम
NFO से जुटाए फंड 30 दिनों में निवेश करना जरूरी, वरना निवेशक बिना पेनल्टी निकल सकेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.