
Firing at ISKCON Temple
Firing at ISKCON Temple: वॉशिंगटन: अमेरिका के यूटा राज्य में स्थित स्पेनिश फोर्क के इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर हाल ही में हुई गोलीबारी ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। इस पवित्र स्थल को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए 20 से 30 राउंड गोलियां चलाईं, जो मंदिर की दीवारों, मेहराबों और खिड़कियों से टकराईं। हालांकि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, लेकिन मंदिर को भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा है।
Firing at ISKCON Temple: सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अमेरिकी प्रशासन से त्वरित जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम स्पेनिश फोर्क, यूटा में इस्कॉन मंदिर पर हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं। हम समुदाय के साथ खड़े हैं और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने की मांग करते हैं।”
Firing at ISKCON Temple: मंदिर के अध्यक्ष वै वार्डन के अनुसार, जून माह के दौरान तीन अलग-अलग अवसरों पर मंदिर को गोलीबारी का सामना करना पड़ा। सीसीटीवी फुटेज में एक वाहन को मंदिर के मुख्य द्वार पर रुकते और फिर फायरिंग करते हुए देखा गया है। घटना स्थल से बरामद गोलियों के खोल से पता चलता है कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी। इस्कॉन संस्था ने इस हमले को संभावित ‘घृणा अपराध’ बताया है।
Firing at ISKCON Temple: यह मंदिर 15 एकड़ के भव्य परिसर में स्थित है और विख्यात होली महोत्सव सहित अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए जाना जाता है। बीते दो दशकों से यह मंदिर क्षेत्रीय समुदाय को आध्यात्मिक सेवा प्रदान कर रहा है।
Firing at ISKCON Temple: यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर पर भी तोड़फोड़ की गई थी। ‘कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने इन घटनाओं को हिंदू विरोधी मानसिकता से जोड़ते हुए अमेरिका में तेजी से बढ़ते धार्मिक असहिष्णुता पर गहरी चिंता जताई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.