
Deva Teaser : शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवा' का टीजर रिलीज....
bollywood News : शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवा’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है, और इसने दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है। जी स्टूडियोज और रॉय कपूर प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म का टीजर 52 सेकंड का है, जिसमें शाहिद कपूर के दमदार एक्शन और शानदार स्टंट्स नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे और फिल्म में पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं।
टीजर में धमाकेदार एक्शन और शाहिद का इंटेंस लुक:
टीजर की शुरुआत शाहिद कपूर के बेहतरीन एक्शन मूव्स से होती है, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती है। शाहिद का लुक काफी इंटेंस है और फिल्म में दर्शकों को जोरदार फाइट सीन और एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। फिल्म के अंत में अमिताभ बच्चन की दीवार पर बनी पेंटिंग भी दिखाई जाती है, जो दर्शकों को खासा प्रभावित करती है।
फिल्म के बारे में:
फिल्म ‘देवा’ के निर्देशक रोशन एंड्रयूज हैं, जो मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं। यह फिल्म उनकी बॉलीवुड में डायरेक्टोरियल डेब्यू है। फिल्म 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।
फैन्स की एक्साइटमेंट:
शाहिद कपूर के फैन्स फिल्म के टीजर को लेकर काफी उत्साहित हैं। शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने भी फिल्म के टीजर पर फायर इमोजी शेयर की है। एक यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं आग लगा दी!” वहीं कुछ यूजर्स ने इसे शाहिद की पुरानी फिल्म ‘कबीर सिंह’ से जोड़ते हुए लिखा, “कबीर सिंह इन पुलिस मोड”।
नए रिलीज डेट का ऐलान:
फिल्म पहले वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसका नया रिलीज डेट 31 जनवरी, 2025 तय किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.