
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : सामूहिक विवाह में 150 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में.....
पेंड्रा : CG News : आज जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 150 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन आयुष कॉलेज परिसर, लोहारी मरवाही में किया जाएगा। इसमें जिले के प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इसके अलावा, कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया जाएगा। यह आयोजन सामाजिक समरसता और सामूहिक विवाह की परंपरा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.