Chhatarpur News : छतरपुर : महाराजपुर तहसील अंतर्गत गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्राहा में कुएं से जहरीली गैस निकलने से हुई चार युवकों की मौत,एक मजदूर सहित परिवार के तीन लोगों ने गंवाई
जान ग्रामीणों ने बताया कि कुएं के बगल में बन रहा था मकान निर्माण करते समय हथौड़ी कुएं में गिरने पर एक मजदूर हथौड़ी निकालने गया तो जहरीली गैस की वजह से कुएं में हुआ बिहोस, मजदूर को देखने मकान मालिक शेख बशीर
पहुंचा और मजदूर को निकालने के लिए कुएं में उतर फिर ऐसे ही लड़का अस्लम कुएं में उतरा फिर भतीजा शेख अल्ताफ उसे बचाने के लिए कुएं में उतर फिर वापस बाहर नहीं निकल पाया परिजनों के चीखने पर मुहल्ले के लोगों ने
100 डायल और एम्बुलेंस को फोन लगाया 30 मिनट बाद 100डायल, एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसमें जगह न होने के कारण एक हंड्रेड डायल में और एक एंबुलेंस में मृतक को जिला चिकित्सालय लाया गया
और दो शवों को मोटरसाइकिल पर रखकर 25 किलोमीटर दूर छतरपुर जिला चिकित्सालय लाया गया !
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.