Chhatarpur News : जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत….

Chhatarpur News : जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत....

Chhatarpur News : छतरपुर-: गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्राहा में कुएं से जहरीली गैस निकलने से हुई चार युवकों की मौत, ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में हथौड़ी गिरने पर एक मजदूर हथौड़ी निकालने गया

तो जहरीली गैस की वजह से कुएं में हुआ बिहोस,ऐसे ही दूसरा मजदूर,पहले मजदूर को ढूंढते हुए कुएं में पहुंचा और उसे बचाने के लिए कुएं में उतर फिर वापस बाहर नहीं निकल पाया

इसी तरह तीसरा मजदूर भी कुएं में उतर जब मजदूर वापस नहीं आए तो मालिक ने देखा और वह भी कुएं में उतरा जिसकी वजह से चारों कुएं में फंस गए सभी को छतरपुर जिला चिकित्सालय लाया गया !

Rewa News : 2 मासूमों की जिंदगी बोरवेल में समाहित होने के बाद भी नहीं चेता स्थानीय प्रशासन

 


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  Rewa MP News : 10 फीसदी से कम आया परीक्षा परिणाम, 6 प्राचार्यों पर गिरेगी निलंबन की गाज, बीईओ भी रडार पर आए

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: