
CG News : गांवों की डिजिटल क्रांति की ओर कदम, 24 अप्रैल से 1460 पंचायतों में शुरू होंगे 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र'
CG News : रायपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और “गांरटी” को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों में आगामी 24 अप्रैल, यानी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस से ‘अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र’ की शुरुआत की जाएगी। इन केंद्रों से ग्रामीणों को नगद लेनदेन, बिल भुगतान, पेंशन, बीमा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, टिकट बुकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं अब गांव की चौपाल पर ही मिलेंगी।
CG News : एमओयू पर हस्ताक्षर, ऐतिहासिक कदम की शुरुआत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में राज्य के सभी विकासखंडों की 10-10 पंचायतों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) प्रदाताओं और सरपंचों के बीच एमओयू साइन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
CG News : मोदी की गारंटी को साकार करती सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राम पंचायतों में नगद भुगतान और डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था, जिसे अब हम धरातल पर ला रहे हैं।” उन्होंने बताया कि अटल पंचायत केंद्रों से ग्रामीण नागरिक बिजली-पानी के बिल, बैंकिंग लेन-देन, सरकारी योजना का लाभ, प्रमाण पत्र आदि कार्य गांव में ही कर सकेंगे।
CG News : गांवों के लिए वरदान साबित होंगे ये केंद्र
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये सुविधा केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे और पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाएंगे। “रेल टिकट बुकिंग से लेकर छात्रवृत्ति और पेंशन तक की सुविधा इन केंद्रों में दी जाएगी,” उन्होंने कहा।
CG News : मोदी की गारंटियों को सवा साल में किया पूरा
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उनकी सरकार ने सवा साल में ही कई वादों को पूरा किया है —
- किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी
- दो साल का बकाया धान बोनस
- महतारी वंदन योजना में महिलाओं को मासिक सहायता
- रामलला दर्शन योजना और तीर्थ दर्शन योजना का पुनः संचालन
- कृषि मजदूरों को सालाना ₹10,000 की सहायता
CG News : हर जरूरतमंद को मिलेगा घर
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) पर बोलते हुए सीएम साय ने कहा कि पिछली सरकार में 18 लाख जरूरतमंद आवास से वंचित रह गए थे, जिसे हमारी सरकार ने प्राथमिकता दी। अब तक 14 लाख मकानों की मंजूरी मिल चुकी है, और साढ़े तीन लाख और स्वीकृत किए गए हैं। “15 से 30 अप्रैल तक चलने वाले ‘आवास प्लस प्लस’ सर्वे में पात्र लोगों का नाम जरूर जोड़ा जाए,” उन्होंने अपील की।
CG News : जल संरक्षण को मिली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर को लेकर चिंता जताई और सभी गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य करने की अपील की। जल्दी ही इसके लिए एसओपी जारी की जाएगी और ग्राम पंचायतों को कार्ययोजना बनानी होगी।
CG News : सम्मान और सहभागिता
कार्यक्रम में PMAY एंबेसडर को सम्मानित किया गया और जिन पंचायतों में एंबेसडर नहीं हैं, वहां शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। “मोर दुवार साय सरकार” अभियान के अंतर्गत इस योजना के प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।
CG News : विशेष उपस्थिति
इस आयोजन में मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजू एस., पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, विशेष सचिव तारण प्रकाश सिन्हा, मनरेगा आयुक्त रजत बंसल, और पंचायत संचालक प्रियंका महोबिया सहित प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.