
CG Tendu Patta Bonus Scam
CG Tendu Patta Bonus Scam: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस के नाम पर हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच अब और गहराती जा रही है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने जिले के कई इलाकों में की गई छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाए हैं। जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई के बाद घोटाले में शामिल और लोगों की भूमिका सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
CG Tendu Patta Bonus Scam: 14 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, सुकमा, कोंटा, एर्राबोर, दोरनापाल सहित अन्य क्षेत्रों में करीब 14 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान लघु वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों के निवास व कार्यालयों से दस्तावेज, मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, लेन-देन से संबंधित रसीदें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जब्त किए गए। इनमें से कई दस्तावेजों से प्रथम दृष्टया स्थानीय अधिकारियों और प्रबंधकों की मिलीभगत की पुष्टि हुई है।
CG Tendu Patta Bonus Scam: नकदी और निवेश दस्तावेज भी बरामद
जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ स्थानों से बड़ी मात्रा में नकदी और निवेश से संबंधित कागजात भी बरामद हुए हैं। इनसे यह संदेह और गहराया है कि तेंदूपत्ता बोनस का पैसा सिर्फ मजदूरों तक नहीं पहुंचा, बल्कि उसे किसी और उद्देश्य के लिए उपयोग किया गया है।
CG Tendu Patta Bonus Scam: नक्सल फंडिंग की भी जांच में आशंका
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां अब यह भी परख रही हैं कि कहीं यह राशि नक्सल गतिविधियों में तो नहीं लगाई गई। इस बिंदु पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि सुकमा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है।
CG Tendu Patta Bonus Scam: पूर्व में DFO पर भी हुई थी कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि इसी मामले में 8 मार्च 2025 को डीएफओ अशोक पटेल के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के आभूषण बरामद हुए थे। अब जांच एजेंसियां इस घोटाले की परत-दर-परत तह तक जाने की तैयारी में हैं।
CG Tendu Patta Bonus Scam: जल्द होगी पूछताछ की प्रक्रिया शुरू
EOW और ACB की टीमों ने रायपुर लौटकर सभी जब्त दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। खबर है कि बहुत जल्द कई अधिकारियों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.