
Budget 2025: 'खेलो इंडिया' योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित, वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा...
Budget 2025: भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को संसद में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने ‘खेलो इंडिया’ योजना के बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने पिछली बार की तुलना में 100 करोड़ रुपये अधिक बढ़ाते हुए इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
भारत सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए ‘खेलो इंडिया’ योजना चलाती है। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना, युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और देश में खेलों की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।
Budget 2025: पिछले साल की तुलना में, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ‘खेलो इंडिया’ योजना का बजट 20 करोड़ रुपये बढ़ाकर 900 करोड़ रुपये किया गया था, जबकि 2022-23 में इसके लिए 596.39 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसके बाद, इस साल वित्त मंत्री ने योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
‘खेलो इंडिया’ योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी और तभी से इस योजना में सरकार ने महत्वपूर्ण निवेश किया है, ताकि देशभर से उभरते हुए खेल के टैलेंट को प्रोत्साहन मिल सके।
पिछले साल जुलाई-अगस्त में पेरिस ओलंपिक के समय भारत सरकार ने खेल मंत्रालय के बजट में 45.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करते हुए कुल 3442.32 करोड़ रुपये का आवंटन किया था, जबकि इससे पहले 3396.96 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था। इस बार के बजट में केवल ‘खेलो इंडिया’ के लिए ऐलान किया गया है, और अब तक नेशनल स्पोर्ट्स फंड और SAI के लिए कोई अलग से आवंटन सामने नहीं आया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.