
Budget 2025: बजट में ऑटो सेक्टर को बड़ी सौगात, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और मोबाइल्स होंगे सस्ते...
नई दिल्ली। Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 8वीं बार लोकसभा में बजट पेश किया। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से लेकर मोबाइल बैटरी तक सबकुछ सस्ता कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बैटरी उत्पादन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। सरकार ने मोबाइल फोन के आयात शुल्क (Import Duty) को कम करने का प्रस्ताव दिया है, जिससे मोबाइल फोन भी सस्ते हो सकते हैं।
Budget 2025: इलेक्ट्रिक वाहन और मोबाइल्स होंगे सस्ते
वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा कर कहा है कि मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी। सरकार लिथियम आयन बैटरी पर लगने वाले टैक्स को भी कम करेगी। इससे EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती हो जाएंगी। इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा, जिसका फायदा आम जनता को होगा। इतना ही नहीं गाड़ियों के साथ-साथ LED-LCD टीवी भी सस्ती होंगी। सरकार ने स्मार्ट टीवी की कस्टम ड्यूटी को घटाकर 2.5% कर दिया है।
Budget 2025: इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा साल 2025 के बजट में भारत सरकार ने कई महत्वपूर्ण सामग्रियों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) पूरी तरह से हटा दी है, जिसमें कोबाल्ट, लिथियम आयन बैटरी स्क्रैप, लेड, जिंक और 12 अन्य मिनरल्स शामिल हैं। इन सामग्रियों का इस्तेमाल बैटरी, सेमीकंडक्टर और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों के निर्माण में किया जाता है। इन सामग्रियों पर कस्टम ड्यूटी हटाने से इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ क्लीन एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।
Budget 2025: इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली 35 अतिरिक्त चीजों को भी ड्यूटी फ्री कर दिया गया है। इसी तरह, मोबाइल फोन की बैटरी बनाने में उपयोग होने वाली 28 सामग्रियों से भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को हटा दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.