Balod News : शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा बालोद......
बालोद : Balod News : बीजापुर जिले में रविवार को हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों में से एक वासित रावटे का पार्थिव शरीर आज उनके गृह जिले बालोद पहुंचा। शहीद जवान वासित रावटे बालोद जिले के फागुनदाह गांव के रहने वाले थे।
Balod News : श्रद्धांजलि और सम्मान
शहीद जवान का पार्थिव शरीर सबसे पहले बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से तांदुला रिसॉर्ट के हेलीपैड पर लाया गया, जहां जिले के कलेक्टर, एसपी, विधायक और पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद पुलिस जवानों की पायलटिंग के साथ पूरे सम्मान और शौर्य के साथ पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम फागुनदाह ले जाया गया।
गांव में गमगीन माहौल
गांव में जवान के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन एकत्र हुए। इस दुखद अवसर पर पूरे गांव में शोक और गर्व का माहौल था। वासित रावटे के बलिदान को याद करते हुए स्थानीय लोगों ने उनके परिवार को ढांढस बंधाया।
सरकारी सम्मान और सहयोग
- राज्य सरकार ने शहीद जवान के परिवार को संवेदनाएं प्रकट की और हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
- जवान की शहादत को सलाम करते हुए प्रशासन ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
बीजापुर की घटना के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई की जा सके।






