Amethi Train Accident : ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत

 Amethi Train Accident :अमेठी : ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत। बनी रेलवे स्टेशन के नजदीक ऐंधी गांव के पास रेलवे लाइन पर कान में ब्लूटूथ लगाकर शौच को निकले थे दोनो मजदूर युवक।

लखनऊ की तरफ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। सीतापुर और लखीमपुर के बताए जा रहे हैं दोनो मजदूर युवक।

गौरीगंज थाना क्षेत्र के एंधी गांव स्थित गल्ला गोदाम पर बन रहे टीन शेड मे मजदूरी करने आये थे दोनों लोग।

अमेठी में एक दुखद घटना में दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना बनी रेलवे स्टेशन के नजदीक ऐंधी गांव के पास हुई, जहां दोनों युवक कान में ब्लूटूथ लगाकर शौच के लिए रेलवे लाइन पर निकले थे।मृतकों की पहचान:

  • प्रमोद यादव (28), सीतापुर जिले का निवासी।
  • रोहित विश्वकर्मा (24), लखीमपुर जिले का निवासी।

दोनों युवक लखनऊ की तरफ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वे गांव में एक गल्ला गोदाम पर टीन शेड बनाने के लिए मजदूरी करने आए थे।पुलिस कार्रवाई:
गौरीगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: