मथुरा। अभिनव अरोड़ा का नाम हाल ही में उस समय सुर्खियों में आया जब वे जगतगुरु रामभद्राचार्य के मंच पर आरती के दौरान जयकारे लगाते और इधर-उधर टहलते नजर आए, जिसके बाद रामभद्राचार्य ने उन्हें मंच से उतार दिया था। अब अभिनव ने इस विवाद पर अपना पक्ष रखा है और यूट्यूबर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अभिनव अरोड़ा ने आरोप लगाया कि कुछ यूट्यूबर्स ने उनके खिलाफ ट्रोलिंग शुरू कर दी और अपमानजनक वीडियो बनाए। इन वीडियो के कारण उन्हें नफरत भरे कॉल और मैसेज मिलने लगे। अभिनव ने कहा कि उन्हें पहले बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन जब उनकी भक्ति पर सवाल उठे और जान से मारने की धमकियां मिलीं, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और मथुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने धारा 351(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अभिनव ने बताया, “जब तक वे मुझे मोटा-तोतला बोलते थे, मुझे लगता था कि वे व्यूज कमा रहे हैं। लेकिन अब भक्ति की बात आ गई है। हम कब तक सहन करेंगे? इसलिए हम कोर्ट जा रहे हैं।”
अभिनव के पिता, तरुण राज अरोड़ा ने बताया कि इस ट्रोलिंग के कारण अभिनव फिलहाल स्कूल नहीं जा पा रहे और घर से ही पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिनव भौतिक और आध्यात्मिक शिक्षा दोनों को समान महत्व देता है और वह गुरुकुल जाना चाहता है।
अभिनव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी खुद को ‘बाल संत’ नहीं कहा। यह नाम मीडिया ने दिया है। उन्होंने कहा, “मैं संतों के चरणों की धूल भी नहीं हूं। मैं शास्त्रों का अध्ययन करता हूं और जो भी कहता हूं वह मेरे मन से होता है।”
अभिनव को उनके माता-पिता का पूरा समर्थन प्राप्त है, और उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उनके माता-पिता उनका साथ दे रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.