Voter Awareness Campaign :उत्तराखंड : उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम के नेतृत्व में निर्वाचन विभाग लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है। मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता परक जानकारी देने के साथ ही मतदान अवश्य करें की शपथ दिलाई जा रही है।
Voter Awareness Campaign : इसी कड़ी में आज देहरादून आईटीआई पार्क के राजशेश्वर नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान सहित स्वीप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी सँख्या में आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप झरना कामठान ने कहा जनपद में मतदाता जागरूकता को लेकर लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं। आज हुए कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक सहित जागरूकता वीडियो भी लॉन्च किया गया।
उन्होंने कहा मतदान के प्रति लोगों को जागरूकता करने के साथ ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रमों में मतदान अवश्य करें की शपथ भी लोगों को दिलाई जा रही है।
2 लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा युवराज बिष्ट व अनीशा पंत ने कहा वोट डालने को लेकर बहुत उत्साह है। एक वोट अच्छी सरकार चुनने में महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा वोट जरूर डालें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में आम जनता के मिल रहे रिस्पांस को देखकर लगता है कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में उत्तराखंड की जनता बढ़ चढ़कर मतदान रूपी आहुति जरूर देगी और मतदान प्रतिशत के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.