
Virat Kohli : इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली के संन्यास की अटकलें तेज, टीम इंडिया को बड़ा झटका लगने की आशंका
Virat Kohli : नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। हालांकि, इस अहम सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं। हालांकि उन्होंने औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने इसके संकेत दे दिए हैं।
Virat Kohli : रोहित के बाद विराट भी बाहर
कुछ समय पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद टीम इंडिया की अगुवाई और अनुभव का जिम्मा विराट कोहली के कंधों पर था। लेकिन अगर विराट भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हैं तो यह न केवल बीसीसीआई, बल्कि पूरी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। रविचंद्रन अश्विन पहले ही टेस्ट से दूरी बना चुके हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में विराट का अनुभव और ड्रेसिंग रूम में उनकी उपस्थिति बेहद अहम है।
Virat Kohli : इंग्लैंड में विराट का रिकॉर्ड शानदार
विराट कोहली का इंग्लैंड की धरती पर प्रदर्शन हमेशा प्रभावशाली रहा है। उन्होंने यहां अब तक 17 टेस्ट में 1,096 रन बनाए हैं और वह इंग्लैंड में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं। 2018 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अकेले 593 रन ठोके थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अगर सभी प्रारूपों को देखें तो कोहली ने इंग्लैंड में 2,637 रन बनाए हैं और राहुल द्रविड़ के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
Virat Kohli : बीसीसीआई की चिंता बढ़ी
टीम इंडिया का युवा बल्लेबाजी क्रम अभी निर्माण के दौर में है। विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी की अनुपस्थिति में टीम को इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बीसीसीआई और टीम प्रबंधन यही चाहेंगे कि कोहली कम से कम आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहें और युवाओं को मार्गदर्शन देते रहें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.