Uttarakhand Foundation Day
Uttarakhand Foundation Day: देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर आज पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों और प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में उत्तराखंड ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए देश के सशक्त राज्यों में अपनी पहचान बनाई है।
Uttarakhand Foundation Day: सीएम धामी ने राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं जिनमें साइबर अपराध नियंत्रण के लिए साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर, ड्रग्स फ्री देवभूमि हेतु एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का विस्तार, और राजकीय विद्यालयों में भोजन माताओं के लिए कल्याण कोष शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने फार्म फेंसिंग पॉलिसी, पारंपरिक जलस्रोतों के संरक्षण हेतु विशेष योजना, और छात्रों के लिए ऑनलाइन स्किल कोर्स व कोचिंग सुविधा शुरू करने की घोषणा भी की।
Uttarakhand Foundation Day: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने आधुनिक पुलिस बल के रूप में विशिष्ट पहचान बनाई है और साइबर अपराधों से निपटने के लिए साइबर कमांडो तैयार किए हैं। उन्होंने युवाओं से तकनीक की भाषा सीखने और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि आने वाले वर्षों में हम सब मिलकर उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






