
Uttar Pradesh Latest : आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन
Uttar Pradesh Latest : यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है, जिले में पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव होना है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। वहीं जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है जहा स्कूल में स्कूली बच्चो से ही पार्टी की योजनाओं के पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाए जा रहे है।
Uttar Pradesh Latest : मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज का बुधवार का है जहा कक्षा 9 के लिए स्कूली छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा देने आए थे,जहा प्रवेश परीक्षा के दौरान ही उनको एक राजनीतिक पार्टी के पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाने का आदेश दिया गया,जिन्हे स्कूली बच्चे जबरन भरते हुए नजर आए। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
प्रशासन की इतनी मुस्तैदी के बावजूद यदि इंटर कालेज के अंदर राजनीतिक पार्टी का यह पोस्टर,संकल्प पत्र और लिफाफा भरने का कार्य किया जा रहा है तो कही न कही इसमें प्रशासन द्वारा तैनात की गई FST और SST टीमों की कमी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.