
UP Rae Bareli News : सहकारिता मंत्री पहुंचे रायबरेली सपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
लोकेशन रायबरेली, नरेंद्र त्रिपाठी
UP Rae Bareli News : रायबरेली 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्रियों का रायबरेली आवागमन लगातार जारी है लगातार सरकार की योजनाओं का बखान कर आम जनता तक पहुंचा जा रहा है। लगातार दिग्गज नेताओं की नजरे रायबरेली सोनिया गांधी के गढ़ में नज़रें टिकी हुई है।
UP Rae Bareli News : जहा आज इसी कड़ी में सहकारिता मंत्री एवं स्वतंत्र प्रभार जे पी एस राठौड़ पहुंचे रायबरेली। मौजूदा सरकार के 10 साल पूरे होने पर संकल्प पत्र जारी होने के बाद सरकार की नीतियों के बारे में कराया अवगत।
एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर मीडिया से हुए रूबरू।संकल्प पत्र जारी होने के बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की कराई गिनती। साथ ही साथ बताया सहकारिता मंत्री ने बताया 2047 तक भारत को विकसित बनाने का काम किया जाएगा।
वही इस दौरान सहकारिता मंत्री ने भाजपा सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया।वही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री ने सपा यूपी कांग्रेस के ऊपर जमकर बरसे, उन्होंने बताया 26 अप्रैल के दिन ही शाम के समय कांग्रेस अपने प्रत्याशी को घोषित करेगी कांग्रेस को इस बार सता रहा है डर।
कहीं टूट न जाए उनका किला_ सहकारिता मंत्री।रायबरेली सोनिया गांधी कांग्रेस का गढ़ जिस पर इस बार बीजेपी कमल खिलाने जा रही है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर टांड़कते हुए सहकारिता मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अखिलेश यादव केवल बेतुके बयान ही दे सकते हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा अखिलेश यादव को ना दिखाई पड़ता है मदरसा ना शमशान उन्हें केवल धार्मिक भावनाओं से ही खेलना अच्छा लगता हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा मुक्तदार अंसारी क्या सम्मिलित होने के बाद काशी विश्वनाथ में जो श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए पुलिस कर्मी लगाए गए उस पर भी अखिलेश प्रहार करके अपनी मनसा को जताना चाहते हैं।
उनके ऐसा करने से वे अपनी मानसिकता से नीचे गिरते जा रहे हैं फिलहाल में अपनी मानसिकता को बदलें_सहकारिता मंत्री। फिलहाल प्रत्याशी को लेकर जब बात की गई तो उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी ही कमल का फूल है और कांग्रेस से पहले ही भारतीय जनता पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.