
UK News
UK News: नैनीनातल: उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 550 सरकारी स्कूलों को उद्योगपतियों और प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा गोद लिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में संसाधनों की कमी को दूर कर उनकी सूरत बदलना है। बुधवार को देहरादून के राजभवन में ‘भविष्य के लिए तैयार स्कूल’ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उद्योगपतियों ने स्कूलों को गोद लेने की सहमति दी।
UK News: इस दौरान आईजीएल, ताज ग्रुप, रिलैक्सो फुटवियर और कन्विजीनियस जैसे औद्योगिक घरानों ने सरकार के साथ करार पर हस्ताक्षर किए। अब सरकार इन स्कूलों के संचालन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करेगी। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) फंड के जरिए स्कूलों में पुस्तकालय, मॉडल क्लासरूम, साइंस और कंप्यूटर लैब, नए फर्नीचर, शौचालय, खेल सामग्री और खेल मैदान जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
UK News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि 294 उद्योगपतियों से बातचीत में 280 ने सहमति दी है। पुरातन छात्र भी अपने स्कूलों को गोद लेने के इच्छुक हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.