
UK News
UK News: देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सरकार ने अग्निवीरों को समूह ‘ग’ के वर्दीधारी पदों पर सीधी भर्ती में 10% क्षैतिज आरक्षण देने का फैसला किया। इसके लिए अग्निवीरों का उत्तराखंड का मूल या स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। अगले वर्ष रिटायर होने वाले अग्निवीरों को 850 पदों पर भर्ती का अवसर मिलेगा। चिह्नित पदों में अग्निशमन, नागरिक पुलिस, कारागार पुलिस, वन रक्षक, पटवारी, आबकारी और परिवहन विभाग शामिल हैं।
UK News: कैबिनेट ने धर्मांतरण कानून को और सख्त करते हुए सजा को 10 से बढ़ाकर 14 साल और कुछ मामलों में 20 साल तक करने का निर्णय लिया। जुर्माना राशि 50 हजार से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की गई।
UK News: अन्य निर्णयों में उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम के ढांचे का पुनर्गठन, दो अतिरिक्त कार्यक्रम इकाइयों का गठन, सहकारिता विभाग की नियमावली में संशोधन और लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों को नैनबाग के सर्किल रेट पर मुआवजा देने का प्रस्ताव शामिल है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.