
Toll Tax Hike:
Toll Tax Hike: रायपुर। छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल नाकों से 1 अप्रैल से यात्रा करना अब और महंगा हो गया है। इन मार्गों पर स्थित टोल नाकों से गुजरने वाले वाहनों को 5 से 10 रुपये अतिरिक्त टैक्स देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल शुल्क में अधिकतम 10 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Toll Tax Hike: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 45,988 किलोमीटर
प्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई 45,988 किलोमीटर है, जिसमें 20 राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2,184 किलोमीटर और राज्य मार्गों की लंबाई 3,611 किलोमीटर शामिल है। नए सर्कुलर के लागू होने के बाद हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को निर्धारित शुल्क के अलावा 10 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।
Toll Tax Hike: ये हैं प्रमुख टोल नाके
छत्तीसगढ़ में कुल 23 टोल नाके हैं, जिनमें जगदलपुर का बदायगुडा, बिलासपुर का भोजपुरी, ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर छुहीपाली, सरायपाली का चोटिया, छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर धनक, दुर्ग बायपास (धमधानाका), धमतरी का जगतारा, रायगढ़ का झलमला, दुर्ग का खारुन, रतनपुर का लिम्हा, जशपुर का लोदाम, कोरबा का मदनपुर, सूरजपुर का महाराजपुर, रायपुर का मंदिर हसौद, कोंडागांव का मशोरा, कवर्धा का मुधियापारा, बिलासपुर का मुडीपार, नांदघाट का नांदघाट, सूरजपुर का पचिरा, मस्तुरी का पाराघाट, रायपुर का तरपोंगी और राजनांदगांव जिले का ठाकुरटोला टोल प्लाजा शामिल हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.