4 से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये गाडियां : 3 ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी
बिलासपुर– टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18113/18114) 4 से 16 जनवरी तक कुछ दिनों के लिए रद्द रहेगी। यह निर्णय चक्रधरपुर और रांची रेल मंडलमें होने वाले ब्लॉक के कारण लिया गया है, जिससे इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसके अलावा, कुछ अन्य ट्रेनें परिवर्तित मार्गों पर चलेंगी।
रद्द ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 18114 (बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस) 4, 6 से 15 जनवरी, 2025 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18113 (टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस) 5, 7 से 16 जनवरी, 2025 तक रद्द रहेगी।
परिवर्तन मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस (8 जनवरी, 2025) राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होते हुए चलेगी।
13425 मालदा डाऊन–सूरत एक्सप्रेस (11 जनवरी, 2025) कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होते हुए चलेगी।
07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (7 जनवरी, 2025) कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होते हुए चलेगी।
इन परिवर्तनों के कारण यात्रियों को ट्रेनों के मार्ग और समय में बदलाव के लिए ध्यान रखना होगा।
Related
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.