रायपुर : भाजपा विधायक रितेश सेन के वायरल वीडियो पर कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा देश के अंदर व्यवस्था है कानून है संविधान है…
आम नागरिक को अपनी राय रखने का अधिकार है…इस मामले पर सवाल होने चाहिए सही गलत पर चर्चा होना चाहिए…लेकिन मैं भी वीडियो देखा किसी भी तरह की आपत्तिजनक विषय नहीं है..
विधायक सांसद या जनप्रतिनिधि भी मानव् है..कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है…इसलिए छोटे-छोटे मुद्दों पर विवाद कर रही है..कांग्रेस पहले जवाब दे की अपराधिक घटनाओं में उनके लोग क्यों शामिल है?
भाजपा ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए किया पोस्टर जारी…बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा यह व्यंग है और व्यंग्य इसलिए है..क्योंकि भूपेश बघेल के 5 साल में अपराधियों का राज था..
कई घटनाएं 5 साल में हुई क्योंकि अपराधियों को संरक्षण दिया गया..आखिर क्या ट्रेनिंग दी जाती है, की जो अपराधी रहेगा वह कांग्रेस प्रवेश करेगा..
सौ में से 80% अपराधिक मामलों में कांग्रेस के लोग पाए जा रहे है..अपराधी होना ही इनके पदाधिकारी बनने की कोई व्यवस्था है तो अलग बात..
चंदखुरी में बनी भगवान राम की मूर्ति पर सियासत जारी…कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने साधा निशाना कहा-मूर्ति हटाने का प्रयास किया जा रहा है तो धर्म के प्रति बीजेपी की कुंठित भावना है…
मामले में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव का बयान…कांग्रेस हमेशा से राम विरोधी रही है..इसीलिए जब उन्होंने मूर्ति बनाने का प्रयास किया तो वह भी बिगड़ गई…
जहां की आस्था है जहां का विषय है वह चीज वही होती है..आम जनमानस पर उस मूर्ति का गलत प्रभाव पड़ रहा है..इसलिए सही स्वरूप में स्थापित कर रहे है…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.